सिमडेगा:जिले के जलडेगा प्रखंड अंतर्गत टंगीया और सवनाजरा गांव के ग्रामीणों ने एकता दिवस पर मिसाल पेश करते हुए 8 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क की मरम्मत की. गांव की बदहाल हो चुकी सड़क के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसी को देखते हुए गुरुवार को लोगों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की.
जलडेगा प्रखंड के टंगीया और सवनाजरा के ग्रामीणों को जब सरकारी व्यवस्था से न्याय नहीं मिला, तो खुद लोगों ने सड़क को दुरुस्त करने के लिए खुद ही बीड़ा उठा लिया. पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण गांव से बाहर निकलने वाली कच्ची सड़क काफी खराब हो गई थी. वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी, जिसको लेकर दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती थी. जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की जिम्मा खुद उठाया और एकता दिवस के दिन एकता का परिचय देते हुए करीब 8 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क की मरम्मती कर चलने योग्य बना दिया.