सिमडेगा: जिले के पाकरटांड थाना क्षेत्र के केसलपुर पंचायत अंतर्गत पालीडीह गांव में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था, जिसे बंद कराने गयी पुलिस की गश्ती दल से ग्रामीणों की झड़प हो गई.
ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प
सिमडेगा के पाकरटांड थाना क्षेत्र के केसलपुर पंचायत अंतर्गत पालीडीह गांव में रविवार को हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली थी. सूचना पाकर पुलिस टूर्नामेंट को बंद कराने आयोजन स्थल पर पहुंची तो खिलाड़ी और ग्रामीण इसका विरोध करने लगे, जिससे मामला बढ़ गया और अंततः ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हो गई. झड़प में कुछ युवक और कुछ पुलिस के जवानों को हल्की चोटें आई हैं. इस झड़प में एक पुलिस जवान का हथियार भी डैमेज हो गया है.
ये भी पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर
जवान के राइफल का टूट गया मैगजीन
हॉकी स्टिक से बचने के क्रम में राइफल का मैगजीन टूट गया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारी को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी हीरालाल महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर किसी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं है. ऐसे में टूर्नामेंट आयोजित होने से लोगों की भीड़ इकट्ठा होगी, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है, जो जिला प्रशासन के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है.