सिमडेगा:11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुक्रवार को अंतिम मैच झारखंड और महाराष्ट्र के बीच खेला गया. इस दौरान स्टेडियम परिसर में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी. पूरा स्टेडियम परिसर लोगों से खचाखच भरा रहा. झारखंड टीम के हर एक गोल पर दर्शकों की आवाज से पूरा परिसर गूंज रहा था. वहीं, दर्शकों की आवाज को सुनकर झारखंड की टीम दोगुने जोश के साथ महाराष्ट्र पर अटैक करती रही. इसका परिणाम यह रहा कि 10-0 से महाराष्ट्र की टीम को पराजित होना पड़ा.
सिमडेगा: झारखंड हॉकी टीम की दर्शकों ने की तारीफ, कहा- जीत की ट्रॉफी होगी हासिल - सिमडेगा में झारखंड हॉकी टीम
नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुक्रवार को अंतिम मैच झारखंड और महाराष्ट्र के बीच खेला गया. पूरा स्टेडियम परिसर लोगों से खचाखच भरा रहा. झारखंड टीम के हर एक गोल पर दर्शकों की आवाज से पूरा परिसर गूंज रहा था.
दर्शक आलोक ने बताया कि वो दूसरे जिले से बस टूर्नामेंट देखने के लिए आए हुए हैं. झारखंड की टीम काफी अच्छा खेली. वो चाहते हैं कि टीम और भी बेहतर खेले, ताकि जीत की ट्रॉफी हासिल कर सके.
वहीं, मैच देखने आई मागरिता कुमारी कहती हैं कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. हमेशा नेशनल मैच टीवी और मोबाइल पर देखा करती थीं, लेकिन पहली बार सिमडेगा में नजदीक से मैच देख रही हैं. वो झारखंड की टीम और अपनी बहनों को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम आई हैं, ताकि सिमडेगा की बेटियां अच्छा खेलें.
इसके अलावा अंकिता जैन कहती हैं कि कुछ महीनों पहले उनकी शादी हुई है. सिमडेगा झारखंड में ही नहीं हॉकी की नर्सरी के रूप में पूरे देश में विख्यात है. उन्हें काफी अच्छा लग रहा है कि हॉकी के गढ़ में नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. झारखंड की टीम अच्छा खेल रही है और उनकी शुभकामनाएं है कि अच्छा खेले और जीत हासिल करे.