झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, बेवजह घूमने वालों को दी सजा - सिमडेगा में वाहन चेकिंग अभियान

पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, लेकिन देश के कई जगहों पर लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. सिमडेगा में भी जिला प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Vehicle checking campaign in Simdega
लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 28, 2020, 2:11 PM IST

सिमडेगा: जिले में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें दर्जनों मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. वहीं वाहन मालिकों से जुर्माने की भी वसूली की गई है.

देखें पूरी खबर

एसडीओ कुंवर सिंह चौहान के नेतृत्व में बीडीओ शशींद्र बड़ाईक और थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें सदर थाना क्षेत्र के खैरनटोली, भट्ठीटोली, बस स्टैंड के नजदीक लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की गई. वहीं कुछ युवकों को बीच सड़क पर उठक-बैठक भी कराया गया. इसके अलावा दोपहिया वाहन पर 2 लोग बैठकर सवारी करने वाले व्यक्तियों से लगभग 10 हजार रु. का जुर्माना वसूला गया.

इसे भी पढे़ं:- विखाशापत्नम से दो भाई साइकिल से पहुंचे सिमडेगा, गढ़वा के लिए हुए रवाना

अचानक जिला प्रशासन की सख्ती से आमलोगों में हड़कंप सा मच गया है. अनावश्यक इधर ऊधर घूमने वाले लोग बचने के लिए मोहल्लों की गलियों की ओर भागते नजर आ रहे हैं. वहीं प्रशासन आम लोगों से लगातार लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील करने में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details