सिमडेगा: जलडेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत टिनगिना पंचायत के ढोड़ीबहार गांव में जेसर गोंड की हत्या उसके घर में ही गुरूवार को अज्ञात लोगों ने कर दिया. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई है.
सिमडेगा: अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी - सिमडेगा में अज्ञात लोगों ने की युवक की हत्या
सिमडेगा के जलडेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोड़ीबहार गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक के घर में घुस कर हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है.
ये भी देखें-जमशेदपुरः आज से रात साढ़े आठ बजे तक खुलेंगी दुकानें, डीसी ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, वह अपने घर में अकेले रहता था और घर की छत्त (खपरा) की मरम्मती का काम भी किया था. शाम में अज्ञात अपराधी ने धारदार हथियार से उसके सिर, चेहरे और पैरों पर हमला किया और हत्या कर दी. गांव का ही रिश्तेदार जब जेसर को खाने के लिए बुलाने गया तो शव देखकर गांव के चौकीदार और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, पुलिस हत्या के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है.