सिमडेगा: जिले में बांसजोर ओपी क्षेत्र के उरते पंचायत अंतर्गत बंडामुंडा गंझूटोली में अधेड़ महिला की हत्या कर दी गई. मृत महिला का नाम पद्मा देवी है. महिला की उम्र 45 वर्ष है. महिला के पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार रात्रि को अपनी मां से मुलाकात कर राउरकेला गया था. शनिवार को उसे सूचना मिली कि उसकी मां की हत्या कर दी गई है.
सिमडेगा में अज्ञात अपराधियों ने की महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - woman murdered in Simdega
सिमडेगा में अधेड़ महिला की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.
सिमडेगा में अज्ञात अपराधियों ने की महिला की हत्या
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1030, लगभग पचास फीसदी मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
आकाश ने घर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. वहीं, बताया कि उसके परिवार का पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. हालांकि हत्या का आरोपी कौन है इसकी जानकारी नहीं मिली है. इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Jun 7, 2020, 5:11 PM IST