झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल पहुंचे सिमडेगा, केंद्र के विकास कार्यों का लिया जायजा - simdega news

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल सिमडेगा पहुंचे. जिला में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार के विकास योजनाओं की समीक्षा की है.

1
1

By

Published : Jun 15, 2022, 2:22 PM IST

सिमडेगा: केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल सिमडेगा पहुंचे. जिला मुख्यालय पहुंचने से पहले उन्होंने कोलेबिरा के लरबा डैम में मत्स्य पालन योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आकंक्षी जिला के तहत चलाई जा रही कई मत्स्य पालन योजनाओं की जानकारी ली. मंत्री ने लरबा जलाशय में बोटिंग का भी मजा लिया. इस दौरान जिला स्तरीय कई अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री पाटिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सिमडेगा आए हैं.

देखें वीडियो

सिमडेगा में केंद्रीय मंत्री सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के समर्थन के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के द्वारा सिमडेगा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए आकांक्षी जिला के रूप में चयन किया गया है. जिसके तहत केंद्र सरकार करोड़ों के फंड से जिले के विकास कार्य को गति दे रही है. उसी कार्यों की स्थिति को जानने केंद्रीय मंत्री सिमडेगा पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details