झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का दो दिवसीय सिमडेगा दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - Jharkhand news

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दो दिवसीय सिमडेगा दौरे पर (Arjun Munda two day visit to Simdega) हैं. शुक्रवार को वो यहां आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं गुरुवार को उनके आगमन पर लोगों ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया था.

Union Minister Arjun Munda two day visit to Simdega
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

By

Published : Jul 8, 2022, 8:55 AM IST

सिमडेगा:केंद्रीय जनजाति मंत्री सह खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो सिमडेगा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. गुरुवार को कोलेबिरा पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी विकास संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें- गुमला में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कर रहे थे बैठक, लग गई आग

सिमडेगा में केंद्रीय मंत्री ने कोलेबिरा मार्केट कंप्रेसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और रण बहादुर से चौक परिसर स्थित रण बहादुर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद नगर भवन परिसर स्थित नीलांबर पीतांबर स्मारक भवन परिसर में अर्जुन मुंडा ने स्मारक भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर उपस्थित भोक्ता समाज के लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया है, मैं उन्हीं के द्वारा बनाई गयी टीम का एक सदस्य और आपकी सेवा में हमेशा करता रहूंगा. इसके अलावा अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया.

सिमडेगा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

इस मौके पर सिमडेगा की पूर्व विधायक विमला प्रधान, जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, भाजपा कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, विभागीय सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, भोक्ता समाज के घुंनसी सिंह, दिलेश्वर सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, गौरी प्रसाद सिंह, नारायण सिंह, लाली देवी के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे.

गुमला में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की दिशा की बैठकः गुमला में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पहुंचने पर सर्किट हाउस परिसर में गुमला डीसी सुशांत गौरव ने बुके देकर स्वागत किया. जिसके बाद मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा विकास भवन में उनकी अध्यक्षता दिशा की समीक्षा बैठक की हुई. जिसमें जिला के विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद के साथ विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन व रूपरेखा के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. इस मौके पर सांसद सुदर्शन भगत, राज्य सभा सांसद समीर उरांव, भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव के अलावा सभी विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

गुमला में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

इस बैठक के बाद अर्जुन मुंडा ने बताया कि धरातल पर और बेहतर तरीके से सरकार के सभी योजना किस तरीके से पहुंचे इस पर चर्चा की गई. योजनाओं को गांव तक पहुंचाने और योजनाएं जो चल रही है लेकिन अब योजनाएं कब समाप्त होगी इस पर जोर देते हुए कार्य करने की जरूरत है ताकि जिस उद्देश्य योजना की शुरुआत की गई है वह समय पर पूरा हो सके और उसका पूरा लाभ उस तबके को मिल सके. वहीं इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोट देने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details