सिमडेगा:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सिमडेगा परिसदन में प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कमी के कारण भारत सरकार के सभी फ्लैगशीप योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पंहुच पा रहा है, राज्य सरकार को चाहिए कि युनिट के आधार पर पदाधिकारियों की बहाली करे, ताकि योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लोगों तक पंहुच सके.
मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जन-संवाद कर क्षेत्र की बहुत सारी समस्याओं की जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि पाकरटांड नया प्रखंड होने के बावजूद आधारभूत समस्याओं से जुझ रहा है, वहां स्वास्थ्य सहित कई समस्याएं हैं, कृषि पदाधिकारी का कार्य जनसेवक संभालता रहा है, यूनिट के आधार पर पदाधिकारी नहीं हैं, ऐसे में कैसे विकास होगा. उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर गहरी चर्चा करते हुए समस्याओं को दूर करने पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि कांसजोर जलाशय कैनाल के माध्यम से किसानों को बेहतर लाभ मिल सकता है, इसके लिए कृषि क्षेत्र के पदाधिकारियों सहित जिले के पदाधिकारियों को किसानों के साथ मिलकर बाजार आधारित उत्पादन आय और किसानों को उचित मूल्य मिल सके ये सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उचित मूल्य नहीं मिलने से किसान निराश हो जाते हैं.