सिमडेगा: केंद्रीय मंत्री और खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने कुरडेग केरसई बनदुर्गा एवं बोलबा का दौरा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं आम जनों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया, केरसई में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जनता ने मुझे वोट देकर सांसद और मंत्री बनाया है इसके लिए मैं आभारी हूं. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के फायदे को भी जनता के सामने रखा और कहा कि केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, हर घर नल जल योजना जैसे कई योजनाएं चला रहीं हैं जिसक लाभ लोगों को मिल रहा है.
सिमडेगा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केरसई पावर सब स्टेशन का किया उद्घाटन - सिमडेगा की खबर
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दो दिनों के दौरे पर सिमडेगा पहुंचे हैं. यहां वे कुरडेग केरसई वनदुर्गा एवं बोलबा का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. अपने दौरे के दौरान मंत्री ने केरसई पावर सब स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया.
केरसई पावर सब स्टेशन का उद्घाटन: अर्जुन मुंडा ने केरसई पावर सब स्टेशन का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से कर कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि एक भी गांव बिजली विहिन नहीं रहेगा. केंद्र सरकार ने राशि की स्वीकृति दे दी है जल्द ही बचे हुए गांव मे विद्युतीकरण की जाएगी. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
शक्तिपीठ पहुंचे केंद्रीय मंत्री:दो दिवसीय सिमडेगा दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बोलबा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध शक्तिस्थल वनदुर्गा मंदिर पहुंचे. मंत्री अर्जुन मुंडा ने यहां मां भगवती के आगे मत्था टेक क्षेत्र और देशवासियों के सुख-शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए पूजन किए. पूजा के बाद केंद्रीय मंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और यहां की प्राकृतिक छठा और मंदिर की भव्यता की सराहना की. उन्होंने विकास की अन्य कमियों को दूर करने का भी निर्देश दिया.