सिमडेगा: असम के गुवाहाटी में 13 से 21 जनवरी तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 के U-21 आयु वर्ग के बालिका हॉकी टीम का फाइनल मैच झारखंड और हरियाणा के बीच खेला गया. जिसमें झारखंड की टीम उपविजेता बनी.
50वें मिनट तक दोनों ही टीम 3-3 गोल की बराबरी पर थी, 50वें मिनट में झारखंड की मिडगिल्डर प्रिया डुंगडुंग को चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद 51वें मिनट में हरियाणा ने गोल कर बढ़त ले ली और 5-3 से मैच जीत ली.
झारखंड टीम की ओर से अलबेला रानी टोप्पो ने 21वें और 33वें मिनट में गोल की, जबकि संगीता कुमारी ने 48वें मिनट में गोल किया, हरियाणा की ओर से 13वें मिनट में रिटोक प्रकाश ने 1 गोल, गगनदीप कौर ने 24, 46 और 59वें मिनट में 1-1 कर तीन गोल और 51वें मिनट में उषा ने 1 गोल किया.
ये भी देखें-तीन दिन तक बिना रोकटोक लालू यादव से मुलाकात करेंगे उनके अधिवक्ता, सीबीआई की अदालत से मिली इजाजत
झारखंड की संगीता कुमारी पूरे प्रतियोगिता में कुल 08 गोल कर प्रतियोगिता के सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनी. वहीं, रजत पदक विजेता झारखंड टीम में अजंली बिंझिया, रेशमा सोरेंग, अंजना डुंगडुंग, सम्मी बड़ा, दीप्ति टोप्पो, प्रिया डुंगडुंग, सिमता मिज, संगीता कुमारी, अलबेला रानी टोप्पो, वेतन डुंगडुंग, निराली कुजूर, प्रमिला कुमारी, नीतू कुमारी, अंजू केरकेट्टा, रोशनी डुंगडुंग, करमी नाग, कोच विजय शंकर सिंह, मैनेजर तारिणी कुमारी, हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी, बिगन सोय, हॉकी कोच नरेन्द्र सिंह सैनी और नरेंद्र कुमार टीम के साथ है.
ये भी देखें-सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया सूरत में लगी भीषण आग पर काबू, करोड़ों का नुकसान
ऑल टीम मैनेजर के रूप में झारखंड से आए दिलदार अंसारी हमेशा टीम के सभी मैचों में उपस्थित रहकर टीम को प्रोत्साहित कर रहे हैं. झारखंड टीम के रजत पदक जीतने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, सीईओ रजनीस कुमार, माइकल लाल, आश्रिता लकड़ा, असुंता लकड़ा, जयंत केरकेट्टा, धर्मेंद्र सिंह इत्यादि ने बधाई दी है.