झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत

रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है. जब दोनों युवक रांची से लौट रहे थे, इसी दौरान कोलेबिरा पहारटोली के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और मौके पर ही युवकों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

By

Published : Jul 4, 2020, 4:58 PM IST

सिमडेगा: रांची-सिमड़ेगा मुख्य मार्ग में शुक्रवार रात्रि करीब 11 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई. इससे कार में सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी शानिवार सुबह कोलेबिरा थाने को मिलते ही पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष नाग, उम्र-25 वर्षीय, पिता-विनोद नाग, अपने मित्र चंद्रशेखर प्रधान उम्र-22 वर्षीय, जो कि दुबई में काम करता था, वह फ्लाइट से रांची उतरा था. उसे लाने के लिए मनीष नाग रांची गया हुआ था.

ये भी पढ़ें: किर्गिस्तान से हजारीबाग आए 2 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी

रांची से लौटने के क्रम में कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा पंचायत के पहार टोली गांव के समीप तीखे मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन कोलेबिरा थाना पंहुचे. इधर, विधायक भूषण बाड़ा ने दोनों युवकों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही पहल करते हुए युवकों का पोस्टमार्टम जल्द कराने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया.

लगातार हो रहे हादसे

बता दें कि सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में 1 जुलाई को बाइक की आमने-सामने की भिड़त हो गई थी. इस सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, 15 जून को भी रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर कार और ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई थी. इस घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई थी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर सड़क से करीब 20 मीटर दूर जा पहुंचा था और कार के परखच्चे उड़ गए थे. 13 जून को भी कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल के सामने प्रवासी मजदूरों से भरी बस और एक स्कॉर्पियो में सीधी भिड़ंत हो गई थी. इस भीषण सड़क हादसे में स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, जिले में कोलेबिरा में 7 जून को ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ट्रैक्टर चालक खलासी के साथ बरसलोया जा रहा था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details