झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में वज्रपात की चपेट में आने से दो युवक की मौत, एक वृद्ध घायल - Jharkhand News

सिमडेगा में वज्रपात की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध घायल हो गया है. मवेशी चराने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना से गांव में मातम पसरा है.

Thunderstorm in Simdega
Thunderstorm in Simdega

By

Published : Jul 15, 2022, 7:37 PM IST

सिमडेगा: जिला में वज्रपात (Thunderstorm in Simdega) की चपेट में आने से तीन शख्स झुलस गए. आनन फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक का सिमडेगा सदर अस्पताल (Simdega Sadar Hospital) में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा तीनों युवक मवेशी चराने जंगल की तरफ गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें:पलामू में आसमान से बरसने वाली मौत के मामले 6 गुणा बढ़े, जानिए वजह


दो युवक की मौत, वृद्ध का चल रहा इलाज: जानकारी के अनुसार ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कसडेगा गांव के रहने वाले तीनों शख्स भैंस चराने जंगल गए थे. इसी दौरान बारिश होने लगी तो उन्होंने पेड़ का सहारा लिया. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और तीनों झुलस गए. तीनों शख्स में 13 साल का जुगल केरकेट्टा, 20 साल का अभिषेक लोहरा और 65 साल का हरि लोहरा शामिल है. इस हादसे में दोनों युवक जुगल केरकेट्टा और अभिषेक लोहरा की मौत हो गई. वहीं घायल हरि लोहरा इलाज चल रहा है.

एक दिन पहले मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट: घटना के बाद से कसडेगा गांव में मातम छा गया है. मृतक अभिषेक नवोदय विद्यालय में 12वीं का छात्र था. घटना के एक दिन पहले ही मौसम विभाग की ओर से झारखंड के 5 जिलों में बारिश और वज्रपात चेतावनी जारी कर लोगों को अलर्ट किया गया था. साथ ही बारिश के दौरान पेड़ बिजली के खंभे आदि से दूर रहने की अपील भी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details