झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Simdega Road Accident: सिमडेगा में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत, दो अन्य घायल

सिमडेगा में सड़क दुर्घटना हुई है. बोलबा थाना क्षेत्र में दो बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में दो अन्य जख्मी हुए हैं. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

two-youth-died-in-road-accident-in-simdega
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 6, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 11:20 AM IST

देखें वीडियो

सिमडेगाः रविवार शाम जिला में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत जबकि इस हादसे में दो अन्य घायल हुए हैं. ये पूरी घटना बोलबा थाना क्षेत्र की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Latehar: लातेहार में बस और बाइक की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सिमडेगा में सड़क दुर्घटना हुई, इसमें बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गयी और दो लोग घायल हुए हैं. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार शाम बोलबा थाना क्षेत्र के शमशेरा बकरी टोली के रहने वाले सरोज नेगी अपनी मोटरसाइकिल से सिमडेगा बोलबा की ओर जा रहे थे. वहीं तीन और युवक दूसरे मोटरसाइकिल में रजनीकांत यादव, बोलबा लोहरा टोली निवासी अपने दोस्त विकास सिंह और आकाश सिंह के साथ सिमडेगा मेला घूमने के लिए जा रहे थे.

लेकिन जैसे ही दोनों की मोटरसाइकिल शमशेरा मोड़ के समीप पहुंची, इन दोनों के बाइक की आपस में जोरदार आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सड़क पर बिखर गए और दो बाइक में बैठके चारों युवक सड़क पर जा गिरे. इस हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गयी, स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया और स्थानीय थाना को इसकी सूचना की.

इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बोलबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सरोज नेगी और रजनीकांत यादव को सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान इन दोनों की मौत हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही अन्य घायल युवकों का इलाज किया जा रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. जिला में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत की खबर से गांव में मातम सा छा गया है. हादसे में मारे गए परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details