सिमडेगा: पुलिस को मोबाइल चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, दुकान से चोरी किए गए करीब 1 लाख से ज्यादा रकम के मोबाइल फोन भी बरामद हुआ.
सिमडेगाः 2 शातिर चोर गिरफ्तार, 15 मोबाइल बरामद - सिमडेमा में मोबाइल चोर गिरफ्तार
सिमडेगा पुलिस को मोबाइल चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से 15 मोबाइल, दो पावर बैंक और चार्जर बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:सिमडेगा में होनहार फांकाकशी को मजबूर, जानें पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तब्रेज ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र निवासी दिनेश कुमार के मार्केट कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान से 16 फरवरी की रात मोबाइल फोन चोरी की गई थी. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. वहीं, छापेमारी से कृष्णा प्रधान सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक बालिग और एक नाबालिग है. साथ ही उन्होंने कहा कि चोरों के पास से चोरी किए गए 15 मोबाइल, दो पावर बैंक और चार्जर बरामद हुए हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.