झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्रिसमस की खुशियों के बीच घर में छाया मातम, सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत - दो सगे भाइयों की मौत

Two real brothers died in road accident. सिमडेगा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों सगे भाई थे. क्रिसमस की खरीदारी कर घर लौट रहे थे. केरसई थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ.

Two real brothers died in a road accident in Simdega
Two real brothers died in a road accident in Simdega

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 10:26 PM IST

सिमडेगा: जिले में रफ्तार ने कहर बरपाया, जिसमें शिकार बना एक परिवार. इस परिवार के दो चिराग बुझ गए. घर में शाम तक जश्न का माहौल था, जो रात होते ही मातम में बदल गया. घटना केरसई थाना क्षेत्र की है.

दो सगे भाइयों की मौतःबता दें कि सिमडेगा के केरसई थाना क्षेत्र के महुआटोली पथ पर राजाबंध पुलिया के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक सगे भाई थे. उनका नाम समीर डुंगडुंग और हर्षित डुंगडुंग है. हादसे में मौके पर ही दोनों की जान चली गई.

रफ्तार ने ली जानः प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक क्रिसमस पर्व की खरीदारी कर करीब रात्रि 7:45 बजे अपने घर लौट रहे थे. उसी क्रम में अनियंत्रित होकर उनकी स्कूटी पेड़ से जा टकराई. रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

कार्रवाई में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुन्ना रम्मानी पुलिस बल के सथा घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए. वहीं हादसे की खबर पाते ही घर में मातम पसर गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व मुखिया बालासियुस खेस्स, वार्ड विजय केरकेट्टा, अरविंद यादव सहित कई लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिवार वालों को सांत्वना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details