झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: सड़क दुर्घटना में 2 लोग घायल, स्थिति गंभीर - सिमडेगा में सड़क हादसा

सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. बाइक की आमने-सामने की भिड़त में घायल हुए लोगों को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Two people injured in road accident at simdega
घायल

By

Published : Jul 1, 2020, 1:49 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 5:12 AM IST

सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के सिजांग में मंगलवार को दो बाइक सवार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- देवघर श्रावणी मेले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित

जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय दशरथ साहू और 40 वर्षीय सीता देवी बाइक पर सवार होकर सिजांग बाजार से कोंबाकेरा की ओर जा रहे थे. वहीं ऐडेगा निवासी कलिंदर तिर्की अपनी बाइक पर सवार होकर लचरागढ़ से बरसलोया जा रहे थे. इसी दौरान सिजांग के पास दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें दशरथ साहू और कलिंदर तिर्की घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस की मदद से कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 5:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details