झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: युवक युवती की कुएं में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस - सिमडेगा में कुएं में डूबने से 2 की मौत

सिमडेगा जिले के सिजांग गांव में युवक विपिन कुमार और युवती अनिमा लुगुन की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुएं में डूबने से मौत
कुएं में डूबने से मौत

By

Published : Nov 19, 2020, 11:50 AM IST

सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बरसलोया पंचायत अंतर्गत सिजांग गांव में युवक विपिन कुमार और युवती अनिमा लुगुन की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अनिमा लुगुन एवं विपिन कुमार एक साथ रहते थे. किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और देर रात कुएं में कूदकर दोनों ने जान दे दी.

जब कुछ लोग पानी निकालने कुआं की ओर गए. तब कुआं में शव देखकर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव बाहर निकाले गए.

यह भी पढ़ेंःरांचीः सरकारी राशन की कालाबाजारी, 435 चावल के बोरे जब्त

घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सिमडेगा सदर भेज दिया. वही मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details