सिमडेगा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालामाड़ा नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को शुक्रवार सुबह जब्त किया गया है. उक्त कार्रवाई खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह के नेतृत्व में की गई.
सिमडेगा: नदियों में नहीं थम रहा बालू का अवैध खनन, छापेमारी में ट्रैक्टर के साथ 2 गिरफ्तार - NGT stopping does not affect illegal sand mining in simdega
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मॉनसून में बालू का खनन, उठाव और परिवहन पर रोक लगा रखा है. इसके बावजूद सिमडेगा में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. शुक्रवार को खनन पदाधिकारी और पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालामाड़ा नदी से बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मॉनसून में बालू घाटों से बालू खनन, उठाव और परिवहन पर रोक लगा रखा है. इसके बावजूद जिले में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. शुक्रवार को सिमडेगा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस और खनन पदाधिकारी ने अवैध बालू उत्खनन को लेकर कार्रवाई की, जिसमें एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर को थाना लाने के क्रम में बंटू सिंह नाम के युवक ने ट्रैक्टर की चाबी छीनकर अधिकारी के साथ बदसलूकी की और ट्रैक्टर को थाना लाने में बाधा उत्पन्न करने लगा. वहीं उक्त युवक ने जिला खनन पदाधिकारी के गाड़ी को भी बंद कर रोकने की कोशिश की. जिसकी सूचना डीएमओ की ओर से मुफस्सिल थाना प्रभारी को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्ति को थाने ले आई.
इसे भी पढ़ें- पवित्र स्थानों में शामिल है शहीद स्मारक स्थल, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव और पांडे गणपत राय को यहीं दी गई थी फांसी
जिला खनन पदाधिकारी की ओर से मुफस्सिल थाना में ट्रैक्टर मालिक और चालक पर बालू का अवैध उत्खनन और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति बंटू सिंह और शुभम ग्वाला पर भादवि धारा 353, 379, 411 और माइनिंग एक्ट 421 और 454 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है.