सिमडेगा: जिले के बानो में अलग-अलग क्षेत्रों नें दो व्यक्तियों ने आत्महत्या कर ली. पहला मामला जिले के बानो प्रखंड का है, जहां एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरा मामला जिले के गिर्दा का है, जहां एक युवक ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया.
पहला मामला जिले के बानो प्रखंड के गिर्दा वनडीपा का है, जहां 40 वर्षीय सुखराम महतो ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सुखराम खेत से काम करके घर लौटा, जिसके बाद उसने रात्रि में जहर खा लिया. घटना के बारे परिवार वालों को जानकारी होने पर परिवार वाले उसे ओडिसा के हाथीबारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर पुलिस ने बताया कि आत्महत्या की सूचना हाथीबारी पुलिस द्वारा मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.