झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: दो हार्डकोर उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण - Naxalites in Simdega

सिमडेगा में हार्डकोर उग्रवादी विनोद पंडित भाकपा माओवादी जोनल कमांडर और गणेश लोहरा एरिया कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति ऐसे लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने का बेहतर माध्यम है. इस नीति के तहत स्वेच्छा से उग्रवादी आत्मसमर्पण करें.

Two hardcore militants surrendered in simdega
हार्डकोर उग्रवादी विनोद पंडित

By

Published : Mar 7, 2020, 12:27 PM IST

सिमडेगा: झारखंड का हार्डकोर उग्रवादी विनोद पंडित उर्फ बिनोद दास भाकपा माओवादी जोनल कमांडर और गणेश लोहरा उर्फ भगवान एरिया कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण नीति का लाभ इन उग्रवादियों को मिला.

वहीं, अभियान एसपी निर्मल गोप ने दोनों उग्रवादियों की तरह ऐसे ओर भी उग्रवादियों को संदेश देते हुए कहा कि सुखमय जीवन यापन के लिए स्वेच्छा से आत्मसमर्पण करें. पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि सिमडेगा जिला में अमन और चैन की शांति बहाल हो. सरकार की आत्मसमर्पण नीति के सहारे आप सभी गलत राह को छोड़ अच्छे राह में वापस आएं.

इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति ऐसे लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने का बेहतर माध्यम है. इस नीति के तहत स्वेच्छा से उग्रवादी आत्मसमर्पण करें. उन्होनें दोनों उग्रवादियों को नई जिंदगी की शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान दोनों उग्रवादियों को आत्मसमर्पण नीति के तहत एक को पांच लाख और दूसरे को दो लाख रुपए का चेक दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details