सिमडेगा:जिला के बानो पाहन टोली में अहले सुबह झुंड से बिछड़े हाथी के गांव में घुस जाने से अफरातफरी मच गई. गांव की दो छोटी बच्ची नहाने के लिए गई थी, वहां से गुजरते हाथी अचानक दोनों को दौड़ाने लगा. बच्चियां हाथी देख कर भागने लगी. इसी क्रम में दोनों बच्ची गिरने से घायल हो गईं.
जंगली हाथी ने दो बच्ची को किया घायल, इलाज के लिए कराया भर्ती - सिमडेगा में जंगली हाथी ने दो बच्चियों को किया घायल
सिमडेगा के बानो पाहन टोली में हाथियों का झुंड देखने को मिला. जहां हाथी ने दो छोटी बच्ची पर हमला कर दिया, भागने के दौरान दोनों घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े-क्राइम कंट्रोल में स्टूडेंट्स करेंगे सहयोग, सीखेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग, जिलावार स्कूलों का होगा चयन
इधर हाथी की सूचना मिलते ही बानो रेंजर सुनील कुमार पांडेय और बानो प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा भी पाहन टोली पंहुचे. सभी ने मिल कर हाथियों को खदेडा. उन्होंने गांव वालों को समझाया कि हाथी आने पर दूर रहें. बानो रेंजर और प्रखंड विकास पदाधिकारी दोनों घायल बच्चियों को बानो स्वास्थ्य केंद्र लाकर दोनों का इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी बानो के बांकी क्षेत्र में भी हाथियों के झुंड की सूचना है. वन विभाग की टीम हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.