झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेलने के दौरान पानी के गड्ढे में गिरे दो बच्चे, डूबने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

सिमडेगा में खेलते हुए दो बच्चे पानी के गड्ढे में गिर गए. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Two children fell in water pit in Simdega one died
Two children fell in water pit in Simdega one died

By

Published : Jul 12, 2022, 8:33 PM IST

सिमडेगा: बकरीद के बाद खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद जब मोहल्ले वालों को सूचना मिली तो घटना से सभी स्तभ रह गए. आनन फानन में मोहल्ले वालों ने दोनो बच्चों को गड्ढे से निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने छोटे बच्चे सलमान को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे बच्चे का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें:सिमडेगा पुलिस को मिली मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग, विधि-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले नपेंगे

जानकारी के अनुसार, ईदगाह के सामने कई बस्तियां हैं. उसके पीछे खाली खेत में मिट्टी के लिए खुदाई होती है. खुदाई के बाद गड्ढे को खुला छोड़ दिया था, जिससे बरसात के कारण पानी भर गया. इसी गड्ढे में दोनों बच्चे खेलने के दौरान गिर गए. लोग ऐसे लापरवाह ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. नगर परिषद क्षेत्र के नालियों की हालात ऐसी ही हैं. कई नालियों के स्लैब टूटे पडे़ हैं जिसमें कभी भी इसी तरह की दुर्घटना हो सकती है, लेकिन नगर परिषद टूटे स्लैबों को हटाकर नए स्लैब नहीं लगा रहा है. शायद नगर परिषद भी किसी घटना का इंतजार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details