सिमडेगा: एक राहगीर की थोड़ी सी सतर्कता से रेल हादसा होते-होते टल गया. बानो-हटिया वंडामुंडा रेल खंड के बरबेड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की पटरी टूट गई. जिसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों को नहीं थी, लेकिन एक राहगीर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया.
बानो-हटिया वंडामुंडा रेल खंड के बरबेड़ा रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 532/8-9 के पास रेल पटरी टूटी हुई थी. इस बीच एक ग्रामीण रेल ट्रैक को पार कर अपने घर जा रहा था. इसी बीच उसने रेल पटरी को क्षतिग्रस्त देखा और इसकी सूचना बरबेड़ा के रेलवे कर्मचारी को दिया.