सिमडेगाः जिस गांव की बेटी ओलंपिक खेल रही हो, ये बात लोगों को जरूर गौरवान्वित करती है. लेकिन दुर्दशा ऐसी है कि भारतीय टीम में चयनित होकर ओलंपिक खेलने टोक्यो (Tokyo Olympic) गई सलीमा टेटे के परिजन और गांव वाले ही मैच देखने से वंचित हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगाः हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव पहुंचे हॉकी झारखंड के अध्यक्ष, माता-पिता को किया सम्मानित
ओलंपिक खिलाड़ी सलीमा टेटे के परिजन और गांव वाले ही मैच नहीं देख पा रहे हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम में चयनित होकर अपने गांव, जिला और राज्य को गौरवान्वित करने वाली सलीमा टेटे का मैच देखने से उसके माता-पिता, भाई-बहन और गांव वालों को ही वंचित होना पड़ रहा है. सलीमा सिमडेगा प्रखंड अंतर्गत बड़कीछापर गांव की रहने वाली है. लगभग 45 घरों के इस छोटे से गांव में एक भी घर में टीवी नहीं है.
ओलंपिक खिलाड़ी सलीमा टेटे के बड़कीछापर गांव की बदहाली ऐसी है कि गांव में ना नेटवर्क है, ना बिजली की समुचित व्यवस्था और ना ही बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी चीजें. यहां तक की मोबाइल नेटवर्क स्थिति भी इतनी दयनीय है कि मुश्किल से लोग इधर-उधर घूमकर टावर ढूंढ अपने परिचितों और संबंधियों से बातें करते हैं. ऐसे में सलीमा का मैच का सीधा प्रसारण या फिर इंटरनेट के माध्यम से उसे देखना उनके लिए मुश्किल साबित हो रहा है.
हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे का चयन टोक्यो ओलंपिक में होने से से उसके गांव में उत्साह का माहौल है. टोक्यो ओलंपिक में सलीमा का मैच देखने के लिए उनके परिजनों के साथ-साथ पूरा गांव उत्साहित है. लेकिन टीवी में सेटटॉप बॉक्स का कनेक्शन नहीं, मोबाइल में नेटवर्क नहीं. घर में एक टीवी है वो भी एक अरसे से खराब है, गांव में कोई मिस्त्री भी नहीं जो इसे ठीक सके. इस वजह से पूरा गांव सलीमा का खेल देखने से पूरी तरह वंचित हो गया है.