झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में इंटरस्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मैच, टाइगर क्लब कोरबा की टीम ने जीती ट्रॉफी - बिरसा मुंडा

सिमडेगा में बिरसा मुंडा अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें टाइगर क्लब कोरबा और सरगुजा छत्तीसगढ़ के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसका दर्शकों ने बेहद लुत्फ उठाया. Interstate Football Tournament in Simdega

Interstate Football Tournament in Simdega
Interstate Football Tournament in Simdega

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 10:38 PM IST

टाइगर क्लब कोरबा की टीम ने जीती ट्रॉफी

सिमडेगा: जिले के कुरडेग प्रखंड में सोमवार को बिरसा मुंडा अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस टूर्नामेंट में झारखंड के साथ ही छत्तीसगढ़ की टीमों ने भी हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच टाइगर क्लब कोरबा और सरगुजा छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.

यह भी पढ़ें:जामताड़ा फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक इरफान अंसारी, कहा- खेल नीति से मिलेगा खिलाड़ियों को फायदा

मैच से पहले सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव और बीस सूत्री के उपाध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल की शुरुआत करायी. दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने भरपुर लुत्फ उठाया.

इससे पहले मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें नृत्य के विभिन्न रंग प्रस्तुत किये गये. इसके बाद मैच की शुरुआत की गई. शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिली. दोनों ओर से खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि, अंत में टाइगर क्लब कोरबा की टीम मैच जीतने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच हुए इस कड़े मुकाबले में टाइगर क्लब कोरबा की टीम 1-2 से विजयी रही.

सिमडेगा एसपी ने विजेता टीम को किया सम्मानित:विजेता टीम को मुख्य अतिथि सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने ट्रॉफी और डेढ़ लाख रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं उपविजेता टीम को सांसद प्रतिनिधि ने ट्रॉफी और एक लाख रुपये नकद पुरस्कार देकर उन्हें पुरस्कृत किया. मौके पर एसपी ने लोगों से खेल प्रतियोगिताओं से अनुशासन सीख कर उसे अपने जीवन में उतारने की बात कही. साथ ही कहा कि खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं, इसका लाभ उठायें. मैच देखने काफी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details