सिमडेगा: जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के बरकोना गांव में एक शिक्षक को फोन कर दो लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने शिक्षक को तीन दिनों को अंदर रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. घटना के बाद 2 अक्टूबर को शिक्षक ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तबरेज ने बताया कि 26 सितंबर को गिरफ्तार आरोपियों ने फोन कर शिक्षक से 2 लाख की रंगदारी मांगी, जिसमें कहा था कि 3 दिनों के अंदर यदि पैसे नहीं दिए तो बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो, जिसके बाद कुरडेग थाना में कांड संख्या 24/2020 के तहत मामला दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि इस मामले में डीएसपी सहदेव साव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, पुलिस अपने आईटी सेल की मदद से मामले की अनुसंधान में जुट गई, जिसके बाद छापेमारी कर सूरज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया, उसके निशानदेही पर इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसमें विजय साह और अनुग्रह गिदनी शामिल है.