झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: 3 महिला खिलाड़ियों का जूनियर भारतीय हाॅकी टीम में चयन - सिमडेगा में हॉकी टीम

three-players-of-simdega-join-junior-indian-hockey-team
सिमडेगा की 3 बेटियां जूनियर भारतीय हाॅकी टीम में शामिल

By

Published : Jan 9, 2021, 12:32 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 2:42 AM IST

00:22 January 09

सिमडेगा: 3 महिला खिलाड़ियों का जूनियर भारतीय हाॅकी टीम में चयन

सिमडेगा: हॉकी की नर्सरी सिमडेगा के लिए बेहद गौरव की बात है कि यहां की 3 बेटियां भारतीय हाॅकी जूनियर टीम में शामिल होकर विदेश की धरती पर अपना जौहर दिखाने गयी हैं. हाॅकी झारखंड और हॉकी सिमडेगा का प्रोत्साहन रंग लाया है. सिमडेगा की 3 महिला हॉकी खिलाड़ी संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग और सुषमा कुमारी जूनियर भारतीय हाॅकी टीम खेलने के लिए एक साथ सेंटयागो चिली रवाना हुई हैं. 

कोरोना महामारी के दौरान विपरित परिस्थितियों के बाद भी वर्ष 2021 के पहले सप्ताह में हीं तीनों हॉकी खिलाड़ियों का चयन एक साथ जूनियर भारतीय टीम में हुआ है. जूनियर भारतीय महिला टीम 09 जनवरी से 25 जनवरी तक सेंटयागो चिली का दौरा कर रही है. तीनों हॉकी खिलाड़ी सिमडेगा के करंगागुड़ी गांव की हैं. संगीता कुमारी और ब्यूटी डूंगडुंग पूर्व में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. जबकि सुषमा कुमारी का चयन भारतीय टीम में पहली बार हुआ है. 

इसे भी पढ़ें-आर्थिक रूप से कमजोर तीरंदाजों को राज्य सरकार ने किया प्रोत्साहित, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिखेरेंगे जलवा

कोरोना लॉकडाउन के समय पूरे देश के खिलाड़ी अपने घरों में कैद हो गए थे. यहां के खिलाड़ी भी अपने घरों में खेल से दूर खेतों तक पहुंच गए, लेकिन हॉकी झारखंड अध्यक्ष भोलानाथ सिंह के मार्ग दर्शन पर हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी लगातार खिलाड़ियों के घर तक पहुंचकर उनका प्रोत्साहन करते रहे. ब्यूटी डुंगडुंग और संगीता कुमारी को उनके घर से लाकर सिमडेगा जिला स्थित एस्ट्रोटर्फ में अभ्यास कराते रहे. 

छुट्टी के दिनों में सुषमा कुमारी भी सिमडेगा आकर अभ्यास करने लगी, जिससे तीनों खिलाड़ी फिट रहे. आज तीनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हो गया, जो झारखंड के लिए गौरव की बात है. तीनों खिलाड़यों के चयन होने पर हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी, प्रतिमा बरवा, फादर पौलुस बागे, तारिणी कुमारी, सुनील तिर्की, पंखरसीयूस टोप्पो, सोहन बड़ाईक, बसन्त बा, प्रतिमा तिर्की, टिंतुस बड़ा, एल्सन कीड़ो, मुकुट डुंगडुंग, करिश्मा बाघवार, उर्मिला सोरेंग, सुखराम मडकी सहित हॉकी सिंमडेगा के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी.

Last Updated : Jan 9, 2021, 2:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details