झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ियों का चयन, सलीमा-संगीता और निक्की की तिकड़ी दिलाएगी जीत - Jharkhand news

भारतीय महिला हॉकी टीम में सिमडेगा की सलीमा और संगीता का हुआ चयन. इसके अलावा खूंटी से निक्की प्रधान का भी सेलेक्शन टीम में हुआ है. भारतीय टीम 16 से 30 जुलाई तक जर्मनी और स्पेन में मैच खेलेगी.

Indian women hockey team
Indian women hockey team

By

Published : Jul 5, 2023, 9:13 PM IST

सिमडेगा:खेल की नगरी सिमडेगा के लिए बहुत गौरवान्वित करने वाला क्षण है, जब यहां की दो लाडली बेटियों का चयन इंटरनेशनल दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में किया गया है. 16 जुलाई से 30 जुलाई तक होने वाले दो इंटरनेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ये दोनों खिलाड़ी शामिल होंगी.

ये भी पढ़ें:Jharkhand News: विश्व पटल पर झारखंड हॉकी का जलवा, एशियन हॉकी फेडरेशन में प्रदेश के दो खिलाड़ी

भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए आने वाला सत्र बहुत व्यस्त होने वाला है. भारतीय टीम जर्मनी दौरा करने के अलावा स्पेन में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है. स्पेन में 100वीं वर्षगांठ पर स्पेनिश हॉकी फेडरेशन-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होना है. इसके लिए भारतीय महिला हॉकी टीम ने 20 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में सिमडेगा की दो खिलाड़ियों सलीमा टेटे और संगीता कुमारी सहित झारखंड से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिससे सिमडेगा सहित झारखंड के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा दिया है.

झारखंड से सिमडेगा की बेटी सलीमा टेटे और संगीता कुमारी सहित, खूंटी की बेटी निक्की प्रधान का चयन हुआ है. ये तीनों खिलाड़ी 16 से 30 जुलाई तक भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ इंटरनेशनल दौरे पर रहेंगी. पहले टीम 16 से 19 जुलाई तक जर्मनी का दौरा करेंगी. उसके बाद टीम स्पेन जाएंगी. जहां वे 25-30 जुलाई तक स्पेनिश हॉकी फेडरेशन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने खेल का जौहर दिखाएंगी. भारतीय हॉकी टीम में चयन होने पर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी सहित अन्य ने बधाई दी है.

झारखंड की बेटियों ने पिछले कुछ सालों में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से लगातार नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई है. यही नहीं इन्होंने टीम में रहते हुए अच्छा प्रदर्शन भी किया है. यही वजह है कि यहां के नए खिलाड़ी भी इन्हें देख कर प्रेरणा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details