सिमडेगा: रांची रेड जोन के हिंदपीढ़ी से कोलेबिरा पहुंचे दंपति को प्रशासन ने आइसोलेट किया है. जिसमें पति-पत्नी और 1 बच्चा शामिल है. इन्हें सीएचसी कोलेबिरा में आइसोलेट किया गया है.
रांची रेड जोन से छिपकर कोलेबिरा पहुंचा दंपति, करवाया गया आइसोलेटड - सिमडेगा में लॉकडाउन का उल्लंघन
रांची के हिंदपीढ़ी से एक दंपति बीती रात कोलेबिरा पहुंचा है. जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने सभी को आइसोलेट करवाया है. वहीं, दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार दंपति बीती रात्रि 10 बजे के आसपास स्कूटी से अपने एक बच्ची के साथ कोलेबिरा पहुंचा था. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के जरिए प्रखंड प्रशासन को बुधवार सुबह दी गयी. वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आई. जिसके बाद बीडीओ अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, एसआई रंजीत महतो दल बल और एंबुलेंस के साथ उक्त दंपति के घर पहुंचे. वहीं, दंपति और उसके बच्चे को प्रशासन के जरिए कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. इधर, स्थानीय ग्रामीणों को जब सूचना मिली की हिंदीपीढ़ी से एक दंपति कोलेबिरा आया हुआ है. जिसके बाद क्षेत्र में ये सूचना आग की तरह फैल गई.
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि रांची का हिंदपीढ़ी पूरे राज्य में रेड जोन घोषित है. हिंदपीढ़ी में सरकार के जरिए जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जरिए व्यापक सुरक्षा घेरा बनाया गया है. बावजूद इस सुरक्षा घेरा को तोड़कर एक दंपत्ति 125 किमी. दूर स्कूटी से कोलेबिरा आ जाते हैं. राज्य सरकार की यह कैसी व्यवस्था है जिसमें रेड जोन से लोग आसानी से कहीं भी आ जा सकते हैं. लोगों का कहना है कि सरकार सुरक्षा घेरा के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है. अगर हिंदपीढ़ी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहती, तो यह दंपति कोलेबिरा नहीं पहुंच पाता. इधर, पूरे मोहल्ले और एंबुलेंस को सेनेटाइज कराया जा रहा है. वहीं, बिना सूचना जिला में प्रवेश करने वाले तीन व्यक्ति को आईसोलेट करते हुए दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. साथ ही इनलोगों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.