सिमडेगा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
![सिमडेगा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Triple murder, ट्रिपल मर्डर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6515699-thumbnail-3x2-pic.jpg)
15:43 March 23
ट्रिपल मर्डर से सनसनी
सिमडेगा: जिले के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के केसलपुर पंचायत के खिजूरडीह गांव में 3 लोगों की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है. जिन तीन लोगों की हत्या हुई है उसमें दो महिला और एक नवजात बच्चा भी शामिल है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पिंगल होरो नाम के एक व्यक्ति ने सोमवार को अपनी पत्नी ज्योति बेक, बेटे एल्विन होरो और सरहज सुचिता बेक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है.