सिमडेगा: जिले में गुरुवार को फर्जी एजेंट के खिलाफ छापेमारी की गई. जहां रेलवे पुलिस ने फर्जी आईडी से टिकट बनाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं रेलवे पुलिस फर्जी एजेंट की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार बताया गया कि गिरफ्तार होने वालों में रूपेश कुमार सोनी, चंदन कुमार और नवीन यादव शामिल है. उक्त कारवाई बानो रेलवे पुलिस द्वारा की गई है. रेलवे पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से फर्जी आईडी से टिकट बनाने वालों में हड़कंप मच गया है.