सिमडेगा: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज ने बताया कि बानो थाना क्षेत्र के देव नदी मोड़ में बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस वाहन जांच चला रही थी. इसी क्रम में एक लाल रंग की स्कूटी को पुलिस ने रोका.
सिमडेगा: अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन चोरों की हुई गिरफ्तारी - सिमडेगा में तीन चोरों की हुई गिरफ्तारी
सिमडेगा जिले में अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. जहां पुलिस ने तीन चोरों की गिरफ्तारी की है. साथ ही चार बाइक और दो स्कूटी भी बरामद की गई है.
अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
स्कूटी चालक ने अपना नाम दीना सिंह बताया. जांच के दौरान चालक का नाम और स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर (JH01CR 0253) के अनुसार वाहन मालिक का नाम बालेश्वर मुंडा पता चला. पकड़े गए स्कूटी के इंजन नंबर से जांच करने पर स्कूटी रातु थाना कांड संख्या 228/18 में चोरी की पायी गई. इस स्कूटी की वास्तविक नंबर (JH01CR 3250) पता चला. जिस पर दीना फर्जी नंबर लगाकर स्कूटी चला रहा था.
इसे भी पढे़ं-अवैध माइका खदान में दबने से 4 मजदूरों की मौत, इलाके में हड़कंप
चोरी की बाइक को बेचने का काम
पुलिस ने जब दीना से गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि सिल्ली के दो लोग इसको चोरी की बाइक नंबर बदलकर बेचने के लिए दिया करते थे. जिसके लिए 2015 में यह नामकुम थाना कांड संख्या 168/15 में जेल भी गया था. सिल्ली वालों की तरफ से चोरी की बाइक का पेशेवर तरीके बेचने का काम था.
दो साथी को भी किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीना की निशानदेही पर इसके दो और साथी जनमदेव प्रधान और संजय साहु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से चोरी के चार मोटरसाइकिल और दो स्कुटी मिले हैं. पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस कर्मी सम्मानित किए जाएंगे.