झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन, अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हुआ भव्य उद्घाटन - Simdega News

सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग (Christmas gathering program at Albert Ekka Stadium) का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन बिशप मुरेल बिलुंग, विधायक विक्सल कोंगाड़ी, भूषण बाड़ा ने संयुक्‍त रुप से किया. इस आयोजन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Christmas gathering program in simdega
Christmas gathering program in simdega

By

Published : Dec 17, 2022, 6:09 PM IST

देखें वीडियो

सिमडेगा: अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग (Christmas gathering program at Albert Ekka Stadium) का भव्य उद्घाटन शनिवार को किया गया. संयुक्त खेलस्तरीय युवा संघ और ऑल चर्चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हो रहा है. गैदरिंग का उद्घाटन मुख्‍य रुप में उपस्थित जीईएल चर्च के बिशप मुरेल बिलुंग, विधायक भूषण बाड़ा, विधायक विक्सल कोंगाड़ी द्वारा क्रिसमस केक काटकर किया गया.

यह भी पढ़ें:रांची में क्रिसमस आइटम्स से सजा बाजार, जानिए क्या है खास

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन : उद्घाटन के मौके पर विशप ने चरनी में आशिष जल का छिड़काव भी किया. उन्‍होंने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का पर्व मानव जाति के लिए प्रेम का संदेश देता है. कहा कि मनुष्‍य अध्यात्मिक शक्ति से भरकर अपने जीवन का संचालन करें. जो दूसरों के कल्‍याण के लिए शांति के लिए और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहायक होता है. प्रभु ख्रीस्‍त ने यह सिद्ध कर दिया कि मानव जीवन कितना सुंदर है और यही सुंदरता हर व्‍यक्ति अपने जन्‍म में ईश्‍वर के द्वारा प्राप्‍त करता है. उद्घाटन के बाद ख्रिस्‍तीयस कैरॉल की प्रस्‍तुति की गई. वहीं संध्‍या सात बजे से कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मौके पर थाना प्रभारी दयानंद कुमार, अजित समीर डुंगडुंग, प्रियंका, लीला नाग, सुषमा कुजूर, स्वेता, अगुस्‍टीना सोरेंग आदि लगे हुए हैं.

तीन दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन: कार्यक्रम तीन दिनों तक दोपहर 12 बजे से रा‍त के नौ बजे तक होगा. जिसमें क्रिसमस गायन, नृत्‍य और क्रिसमस झांकी प्रतियोगिता होगी. 18 दिसंबर को रात्रि नौ बजे से धार्मिक और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें पवन पंकज, मोनिका, सुमन, अनिता, इग्‍नेस, नीतेश, प्रीतम, पायल म्‍यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुती देंगे. समिति के सचिव समीर कुल्लू ने बताया कि कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के भी आने की संभावना है.

खेल-तमाशे और कई दुकानों से सजी है स्टेडियम:गैदरिंग के मौके पर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कई खेल और झूले लगाए गए है. इसके अलावा पूरे स्टेडियम में कई तरह के स्टॉल भी लगाए गए है. लोग पूरे उत्साह और खुशी से गैदरिंग का मजा लेते हुए देखे गए. बच्चे झूला झूलने के लिए उत्साहित नजर आए. अधिकतर लोगों के माथे में क्रिसमस टोपी नजर आ रही थी.


आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश देता है क्रिसमस: विशप मुरेल बिलुंग ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह संसार का उद्धार करने स्वर्ग छोड़कर पृथ्वी पर आये थे. हमारे खातिर अपना लहू बहाया और जान दे दी. उन्होंने कहा कि सही मायने में क्रिसमस तब होगा जब हम प्रभु यीशु को मन में बसायेंगे और दूसरों की हमेशा मदद करेंगे. यीशु मसीह शांति के राजा हैं. जब सारी दुनिया अंधकार में थी तो विश्व का उद्धार करने के लिए यीशु ने अवतार लिया.


विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी ने कहा कि क्रिसमस का यह पर्व आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश देता है. लोगों को जीने का तरीका सिखाता है. उन्‍होंने कहा कि प्रभु यीशु संसार के कल्याण के लिए धरती पर अवतरित हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details