सिमडेगा: जिला में ठगी और वसूली का नया मामला सामने आया है. जिसमें अपराधियों ने वर्दी डर दिखाकर आम लोगों से पैसों की वसूली की है. पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को एसपी का बाॅडीगार्ड बताकर दुकानदारों से ठगी करने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोटरसाइकिल, पैसे और पुलिस की वर्दी बरामद की है.
सिमडेगाः शिकंजे में 3 अपराधी, वर्दी का डर दिखाकर करते थे वसूली - सिमडेगा में पुलिस की वर्दी दिखाकर ठगी
सिमडेगा में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने बाइक, नकद और पुलिस की वर्दी बरामद की है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड सरकार का खिलाड़ियों के प्रति उदासीन रवैया, खेल नीति पूरी तरह अवैध: बीजेपी
दुकानदार से 14 हजार की ठगी
पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि ठेठईटागंर थाना क्षेत्र के टापुडेगा में एक किराने की दुकानदार के पास पुलिस की वर्दी में तीन युवक पहुंचे और गुटखा की जांच करने के नाम पर जेल का डर दिखाते हुए 14 हजार रुपये की ठगी की. महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर गुमला किंदीरकेला निवासी मकसूद खान, तुफैल खान और सागर खान को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक, 1330 रुपये और पुलिस की वर्दी बरामद की है. पुलिस कप्तान ने कहा कि ये तीनों पहले भी कई दुकानदारों को एसपी का बाॅडीगार्ड बता कर ठगी कर चुके है. इनमें से एक का आपराधिक इतिहास रहा है.