झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा मॉब लिंचिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, महेश प्रधान, भूपति प्रधान और जोड़े प्रधान को भेजा गया जेल

सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मॉब लिचिंग के आरोपियों महेश प्रधान, भूपति प्रधान और जोड़े प्रधान को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

simdega mob lynching case
सिमडेगा मॉब लिंचिंग केस

By

Published : Jan 6, 2022, 10:17 PM IST

सिमडेगा: 4 जनवरी को मॉब लिंचिंग में जिंदा जलाकर मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महेश प्रधान, भूपति प्रधान और जोड़े प्रधान शामिल है. तीनों पर बेरहमी से संजू प्रधान को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप है.

ये भी पढ़ें-Mob Lynching In Simdega: आक्रोशित भीड़ ने ग्रामीण को जला दिया जिंदा, लकड़ी चोरी का आरोप

पुलिस पर लगा था आरोप

सिमडेगा में मॉब लिचिंग की घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान प्रधान की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें कहा गया था कि पूरी वारदात के दौरान पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थी. काफी रोने गिड़गिड़ाने और मदद की गुहार लगाने के बावजूद भी किसी पुलिस वाले ने मदद नहीं की. मृतक की पत्नी सपना देवी कहती हैं कि वे पुलिस वालों के पैर पर गिरकर संजू को बचाने की गुहार लगा रही थी. लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक नहीं सुनी. इस आरोप पर अभी पुलिस अधीक्षक की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जिससे लोग आशंकित हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कोई कार्रवाई होगी या नहीं.

ये भी पढ़ें-Simdega Mob Lynching: पुलिस के सामने ही हुई सिमडेगा में मॉब लिंचिंग, मृतक की पत्नी का आरोप

पुलिस पर गिरफ्तारी का दवाब
इस मॉब लिंचिंग को लेकर सिमडेगा पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे थे. इतनी बड़ी घटना में अपनी किरकिरी कराने के बाद पुलिस पर इस मामले में जल्दी गिरफ्तारी का काफी दबाव था. क्योंकि इस मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त सिमडेगा को निर्देशित करते हुए मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट सौंपने और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया था.वही भाजपा इस मामले को लेकर लगातार हेमंत सोरेन और झारखंड सरकार पर हमला कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details