झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाइप काट चोरों ने चुराया तेल, कंपनी और थाना को दो दिनों तक नहीं लगी भनक, ग्रामीण भी लगे लूटने - तेल की चोरी

सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के कोनसोदे और कौआजोर जंगल के बीच चोरों ने पाइपलाइन का पाइप काट कर तेल चुरा लिया. वहीं इस घटना से कंपनी और थाना दो दिनों तक अनजान रही. इससे तेल का रिसाव होता रहा और जैसे ही ग्रामीणों को पता चला वो भी तेल लेने के लिए कूद पड़े.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Aug 11, 2019, 4:57 AM IST

सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के कोनसोदे और कौआजोर जंगल के बीच चोरों ने पाइपलाइन का पाइप काट कर तेल चुरा लिया. यह पाइपलाइन घने जंगलों को पार कर पारादीप से खूंटी जाती है. इस घटना से करोड़ों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

पाइपलाइन काट तेल की चोरी

तेल की लूट
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में बारिश होने की वजह से उन्हें समझ नहीं आया कि यह तेल का रिसाव है. बारिश थमने के बाद पाइपलाइन से तेल का फव्वारा उठता देख उन्हें पूरा मामला समझ आया. जिसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों के बीच तेल जमा करने की होड़ मच गई.

फसलों को काफी नुकसान
सभी ग्रामीण गैलन आदि लेकर तेल लेने के लिए उस जगह की ओर दौड़ पड़े. जहां से तेल का फव्वारा उठ रहा था. वहीं दो दिनों तक कंपनी और थाना के किसी अधिकारी को इस बात की जानकारी तक नहीं होती है. दो दिनों से लगातार ऊंचे उठते इस तेल के फव्वारे के कारण लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र में तेल फैल गया. जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें-मुखिया सरकारी गाइडलाइन की उड़ा रहे धज्जियां, मनमर्जी काम कर सरकारी राशि का बंदरबांट

स्थिति का जायजा
वहीं, जानकारी मिलने पर कंपनी के कनीय अभियंता अमन आनंद और थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details