झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहर में बढ़ा चोरों का आतंक, करीब 10 दुकानों का तोड़ा ताला - ताला तोड़ने की घटना

सिमडेगा शहर में चोरों का आतंक बढ़ा है. सदर थाना क्षेत्र शनिवार देर रात चोरों ने एक साथ 10 दुकान का ताला तोड़ा है. इस घटना को लेकर दुकानदार सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. Simdega City Theft की पुलिस जांच कर रही है.

theft-in-Simdega-thieves-broke-lock-of-many-shops
दुमका

By

Published : Aug 21, 2022, 2:38 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 2:46 PM IST

सिमडेगा: शहर के इन दिनों चोरों का आतंक (Thieves in city) बढ़ गया है. सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station) मार्केट कंपलेक्स सहित समीप के करीब 10 दुकानों में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा (thieves broke lock of many shops) है. मामले की जानकारी रविवार सुबह लोगों को तब हुई जब दुकानदार अपने दुकान के पास पहुंचे. शहर में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में दुकानों के ताला टूटने की खबर से लोगों में चोरों का भय बढ़ गया है. मार्केट कंपलेक्स सहित आसपास दुकान लगाने वाले दुकानदार परेशान हैं कि आखिरकार उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कैसे होगी.

इसे भी पढ़ें- Video में देखिए, कैसे एक मिनट में बोलेरो लेकर फुर्र हुआ लुंगीमैन



जिला सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार (station incharge Dayanand Kumar) से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने कचहरी रोड के समीप फल दुकान से अनार और सेब फल की चोरी हुई है. वहीं लकड़ा स्टोर नामक किराना दुकान से दो पेटी रिफाइंड तेल की चोरी (Theft In Dumka) होने की सूचना प्राप्त हुई है. बाकी अन्य दुकानों से किसी प्रकार के पैसे सहित अन्य सामानों की चोरी की सूचना नहीं मिली है. इधर चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

देखें वीडियो

दुकानदार कर रहे झोपड़पट्टी को हटाने की मांगः मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानों में इतनी बड़ी संख्या में ताला तोड़ने की घटना के बाद दुकानदार काफी दहशत में हैं. इसको लेकर उन्होंने सब्जी मार्केट के पास स्थित झोपड़पट्टी को हटाने की मांग कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि बाजार के पास की झोपड़ियों में खुलेआम शराब की खरीद बिक्री की जाती है. इस वजह से यहां पर असामाजिक तत्वों के साथ साथ चोरों का अड्डा बना हुआ है.

Last Updated : Aug 21, 2022, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details