झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गजराज के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - नष्ट किए गए फसलड

सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन हाथियों का झुंड फसल और कटनी के बाद खलिहान में रखे अनाजों को चट कर जा रहे हैं.

terror of elephants
क्षतिग्रस्त घर

By

Published : Dec 30, 2019, 5:53 PM IST

सिमडेगा:जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन हाथियों का झुंड फसल और कटनी के बाद खलिहान में रखे अनाजों को चट कर जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कई घरों पर बोला धावा
कुरडेग प्रखंड के बरकोना, बांबूडेरा गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने सेलेटियन टेटे और मारकुश कुल्लू के घर पर धावा बोल. हाथियों के झुंड ने इन लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया. वहीं घर में रखे 2 क्विंटल चावल, 50 मन धान और आलू खा गए. इसके साथ ही जमीन संबंधी कागजात और पहनने योग्य कपड़ों को बर्बाद कर दिया. काफी मेहनत कर किसानों ने धान की बुआई कर फसल को अपने घरों में रखा था.

ये भी पढ़ें-भतीजे ने संभाली है राज्य के 11वें मुख्यमंत्री की कमान, बुआ ने कहा-राज्य और गरीबों का करो भला

बीडीओ ने लिया नुकसान का जायजा
घटना की जानकारी मिलने पर बीडिओ मृत्युंजय कुमार ने स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. तत्काल पीड़ित परिवार को 2 बोरा चावल और 6 कंबल उपलब्ध कराए, इसके अलावा भरोसा दिलाया कि उन लोगों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा. इसके बाद तत्काल पीड़ित परिवार को 2 बोरा चावल और 6 कंबल उपलब्ध कराए. इसके साथ ही भरोसा दिलाया कि उन लोगों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details