सिमडेगा:जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन हाथियों का झुंड फसल और कटनी के बाद खलिहान में रखे अनाजों को चट कर जा रहे हैं.
कई घरों पर बोला धावा
कुरडेग प्रखंड के बरकोना, बांबूडेरा गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने सेलेटियन टेटे और मारकुश कुल्लू के घर पर धावा बोल. हाथियों के झुंड ने इन लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया. वहीं घर में रखे 2 क्विंटल चावल, 50 मन धान और आलू खा गए. इसके साथ ही जमीन संबंधी कागजात और पहनने योग्य कपड़ों को बर्बाद कर दिया. काफी मेहनत कर किसानों ने धान की बुआई कर फसल को अपने घरों में रखा था.