झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिशन बदलाव टीम का प्रयास और स्वास्थ्य मंत्री की पहल लाई रंग, बेबी अनुकंचन के ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन - झारखंड न्यूज

मिशन बदलाव टीम के अथक प्रयास और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल पर माधो बड़ाईक के घर खुशियां वापस लौट आई हैं. माधो बड़ाईक की संतान बेबी अनुकंचन के पीठ पर जन्म से ही ट्यूमर था, जिसका सफल ऑपरेशन हो (Successful Operation Of Baby Tumor) गया है.

Successful Operation Of Baby Tumor
Successful Operation Of Baby Tumor

By

Published : Dec 17, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 1:00 PM IST

सिमडेगा: मिशन बदलाव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल पर अब बेबी अनुकंचन बड़ाईक पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है और सामान्य जीवन जी रही है. दरअसल, बानो प्रखंड के मरानी गांव निवासी माधो बड़ाईक की पुत्री अनुकंचन बड़ाईक की पीठ पर जन्म से ही एक बहुत बड़ा ट्यूमर (Successful Operation Of Baby Tumor)था. इस वजह से वो बहुत कष्टमय जीवन जीने को मजबूर थी.

ये भी पढे़ं-पूर्व मंत्री की तबीयत खराब, हाल जानने रिम्स पहुंचे विधायक भानु प्रताप शाही

मिशन बदलाव की टीम मदद के लिए आई आगेः इस बीमारी का इलाज के लिए गरीब परिवार असहाय महसूस कर रहा था. इसकी जानकारी मिशन बदलाव सदस्य दीपक चीक बड़ाईक को हुई. जिसके बाद मिशन बदलाव की टीम (Mission Badlav Team) ने ट्विटर के माध्यम से बच्ची के इलाज के लिए लोगों से सहयोग की अपील की.

रिम्स में दो माह तक चला बेबी अनुकंचन का इलाजःयह ट्वीट देख कर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मामले पर ज्ञान लिया. इसके बाद रिम्स के न्यूरो सर्जन डॉ विकास के समन्वय से बच्चे का रिम्स में लगभग दो माह तक इलाज किया गया. इसके पश्चात बच्चा सामान्य हो गया है.

बच्चे के स्वस्थ होते ही पूरे परिवार और गांव में खुशी की लहरः बच्चे के स्वस्थ होते ही पूरे परिवार और गांव में खुशी की लहर है. मिशन बदलाव टीम के संयोजक भूषण भगत, पंकज चंद्र गोस्वामी, राजकुमार, नंदलाल साहू, बुद्धेश्वर टोप्पो बच्ची के इलाज में नियमित समन्वय स्थापित किया. वहीं मिशन बदलाव तोरपा टीम के युवाओं ने जयमंगल गुड़िया के नेतृत्व में परिवार को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग भी किया. अनुकंचन के स्वस्थ होने के बाद परिवार और पूरे क्षेत्र के लोगों ने मिशन बदलाव टीम के प्रति आभार प्रकट किया है.

Last Updated : Dec 17, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details