सिमडेगा:अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने सोमवार को जिला मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर उन्होंने सभी कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को हर फोन कॉल अटेंड कर मदद मांगने वाले लोगों को अविलंब सहयोग देने का निर्देश दिया, ताकि जिलेवासियों को कोविड प्रकोप के समय ज्यादा से ज्यादा सहयोग दिया जा सके.
सिमडेगा: अनुमंडल पदाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण, हर फोन कॉल को अटेंड करने के निर्देश - स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह सिमडेगा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर सिमडेगा जिला मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सभी कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कार्यरत कर्मचारियों को आने वाले हर फोन कॉल को अटेंड कर अविलंब सहयोग देने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-ई-पास को लेकर सख्तीः 10 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 5 लाख रुपया वसूला गया जुर्माना
बताते चलें कि एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारियों को शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से पालन कराने के लिए निर्देशित किया. इसके अलावा ई-पास के लिए सरकार की ओर से जारी पोर्टल क्रैश कर जाने से आम लोगों को पास बनाने में होने वाली असुविधा पर कहा कि अभी कुछ तकनीकी खराबी के कारण पास बनने में दिक्कत आ रही है, इसलिए आवश्यक कार्यों से निकलने वाले लोगों को पूछताछ के बाद जाने दिया जा रहा है. हालांकि एक-दो दिन में पोर्टल ठीक होने के बाद ई-पास अनिवार्य रूप से सभी लोगों से मांगा जाएगा, ताकि लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से ना निकलें और कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण चेन को तोड़ा जा सके.