झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः वॉलीबॉल के जिला सचिव विजय श्रीवास्तव निधन, खेल जगत में शोक की लहर - पूर्व पीटीआई शिक्षक और जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव विजय श्रीवास्तव

सिमडेगा में जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव विजय श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन से खेल जगत में शोक की लहर है. उन्होंने कोलकत्ता के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली.

फाईल फोटो विजय श्रीवास्तव

By

Published : Sep 1, 2019, 9:21 PM IST

सिमडेगा: जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव विजय श्रीवास्तव का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया. उन्होंने कोलकता के अस्पताल में अंतिम सांस ली. विजय के निधन से खेल जगत में शोक की लहर है.

हॉकी महासचिव का बयान


वॉलीबॉल में योगदान अतुलनीय
विजय श्रीवास्तव का वॉलीबॉल में अतुलनीय योगदान रहा है. वह सिमडेगा के अलावा अन्य जिलों के युवाओं को भी वॉलीबॉल का प्रशिक्षण देते थे. उनके नेतृत्व में प्रशिक्षित कई खिलाड़ी नेशनल स्तर पर खेल चुके हैं और सम्मानित भी हुए हैं. दो दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीहदास बा का निधन हुआ था. इस तरह विगत तीन दिनों में खेल जगत के दो वरिष्ठ लोगों के निधन से जिले वासियों और खेलप्रेमियों में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें- 14वीं मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता में बीआरसी दानापुर ने संत मेरिज छात्रावास को 10-0 से किया पराजित

शोक सभा का आयोजन
जिला सचिव विजय श्रीवास्तव के निधन पर हॉकी सिमडेगा ने मैच के बाद शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों सहित अन्य सभी लोगों ने उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं हॉकी महासचिव मनोज कोनबेगी ने कहा कि वालीबॉल के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय था. उन्होंने अपना जीवन एक प्रशिक्षक के रूप में बिताया, चाहे वह कॉलेज हो या खेल का मैदान वह हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details