सिमडेगा: जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव विजय श्रीवास्तव का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया. उन्होंने कोलकता के अस्पताल में अंतिम सांस ली. विजय के निधन से खेल जगत में शोक की लहर है.
वॉलीबॉल में योगदान अतुलनीय
विजय श्रीवास्तव का वॉलीबॉल में अतुलनीय योगदान रहा है. वह सिमडेगा के अलावा अन्य जिलों के युवाओं को भी वॉलीबॉल का प्रशिक्षण देते थे. उनके नेतृत्व में प्रशिक्षित कई खिलाड़ी नेशनल स्तर पर खेल चुके हैं और सम्मानित भी हुए हैं. दो दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीहदास बा का निधन हुआ था. इस तरह विगत तीन दिनों में खेल जगत के दो वरिष्ठ लोगों के निधन से जिले वासियों और खेलप्रेमियों में शोक की लहर है.