झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा के गरीब बच्चों को सोनू सूद की सौगात, 150 स्कूली छात्रों को दिया पानी का बोतल - सिमडेगा की खबर

सिमडेगा के गरीब बच्चों को सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन की तरफ से सौगात मिली है. भीषण गर्मी के बीच बच्चों को पानी की दिक्कत नहीं हो इसके लिए 150 गरीब बच्चों को पानी का बोतल दिया गया. सोनू सूद की तरफ से मिले इस सौगात से बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं.

sonu-sood-helped-the-poor-children-of-simdega
गरीब बच्चों को सोनू सूद की सौगात

By

Published : May 2, 2022, 8:51 AM IST

सिमडेगा: कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर चर्चा में आए सोनू सूद ने इस बार झारखंड के बच्चों का दिल जीता है. भीषण गर्मी को देखते हुए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने सूद चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से जिले के समाजसेवी प्रेम को 200 वाटर बोतल उपलब्ध कराया है. ये वाटर बोतल गरीब बच्चों के बीच वितरित किए गए ताकि वे अपने साथ पानी का बोतल लेकर स्कूल जाएं और समय पर पानी पीकर पीकर डिहाइड्रेशन से बच सकें. बोतल मिलने के बाद समाजसेवी प्रेम ने एक कार्यक्रम आयोजित कर करीब 150 गरीब बच्चों के बीच पानी का बोतल वितरित किया.

ये भी पढ़ें:- आशीष के लिए मसीहा बने सोनू सूद, गंभीर बीमारी की जानकारी मिलने के बाद की मदद

जरूरतमंद बच्चों की मदद करते हैं प्रेम:प्रेम ने कहा का कि वे लगातार जरूरतमंद एवं बच्चों के लिए विभिन्न संगठनों से मदद लेकर सहायता करते रहे हैं. इसी कड़ी में सूद चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से भी बच्चों के लिए वाटर बोतल उपलब्ध कराया गया था. जिसे भी बच्चों के बीच वितरित किए. इधर मुंबई से आई नए वाटर बोतल की सौगात मिलने पर बच्चे भी काफी खुश हुए और इसके लिए प्रेम को एवं सोनू सूद को धन्यवाद कहा.

कोडरमा के आशीष की सोनू सूद ने की मदद: बता दें कि फिल्म अभिनेता सोनू सूद गरीबों और असहायों की हमेशा मदद करते रहे हैं. सड़क हादसे में घायल कोडरमा के आशीष की भी सोनू सूद ने इलाज में मदद की थी. आर्थिक मदद के जरिए आशीष की जिंदगी बचाने में सोनू सूद ने सहयोग देकर रियल हीरो होने का परिचय दिया था जो हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़ा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details