सिमडेगा: केरसई थाना क्षेत्र के बनटोली गांव में कलयुगी बेटे ने आवेश में आकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. इसके बाद कातिल बेटे ने थाने जाकर सरेंडर कर दिया.
सिमडेगा में पिता की हत्या, कातिल बेटे ने किया सरेंडर - Bantoli Village News
सिमडेगा में एक ऐसी घटना हुई है, जिससे पिता-पुत्र के रिश्ते पर सवाल खड़े हो गए हैं. यहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी.
![सिमडेगा में पिता की हत्या, कातिल बेटे ने किया सरेंडर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4152847-thumbnail-3x2-murder.jpg)
मृतक का शव
गुरुवार की रात सिप्रियन कुल्लू घर पर खाना खा रहा था. इसी दौरान पास बैठे बेटे विनय कुल्लू से किसी बात को लेकर बहस हो गयी. बहस के दौरान आवेश में आकर बेटे विनय कुल्लू ने टांगी से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने स्वयं को सदर थाना में सरेंडर कर दिया.
पुलिस ने पिता की हत्या करने के आरोप में बेटे विनय कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल विनय कुल्लू को जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.