झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली की तार के चपेट में आने से समाजसेवी की मौत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया दुख - सिमडेगा में 11 हजार बिजली तार के चपेट में आने से समाजसेवी की मौत

सिमडेगा में 11 हजार वोल्ट बिजली की तार के चपेट में आने से समाजसेवी की मौत हो गई. मौत से उनके परिजनों में मातम का माहौल है. व्यवसायी की मौत पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी दुख जताया है.

11 हजार बिजली तार के चपेट में आने से समाजसेवी की मौत
11 हजार बिजली तार के चपेट में आने से समाजसेवी की मौत

By

Published : Oct 21, 2020, 9:50 PM IST

सिमडेगा:जिला केकोलेबिरा के व्यवसायी सह शांति बस के मालिक नारायण साह 11000 वोल्ट की बिजली की तार के चपेट मे आने से बुरी तरह से झुलस गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वीरू हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, बीरु हॉस्पिटल में डॉक्टरों की जांच के बाद व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया गया.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना क्षेत्र के केउंद पानी ग्राम में वे सुबह अपनी फ्लाई ब्रिक्स प्लांट स्थापित करने के लिए आए हुए मशीनरी को उतरवाने के लिए गये थे, जहां ट्रक ड्राइवर को साइड बताने के क्रम में 11000 वोल्ट करंट का तार ट्रक में सटने पर नारायण शाह उसकी चपेट में आ गए. सूचना मिलने पर कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की ओर से वीरू हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. बीरु हॉस्पिटल मे डॉक्टरों की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पूरे कोलेबिरा में शोक की लहर छा गई है.

पढ़ेंःटॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर नारायण साह के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया दुख

व्यापारी संघ ने किया शोक प्रकट

कोलेबिरा व्यापारी संघ ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कोलेबिरा को एक दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

पतंजलि योग समिति से जुड़े थे नारायण

नारायण साह कोलेबिरा दुर्गा पूजा समिति ओहदार रणबहादुर सिंह चौक पूजा समिति के संरक्षक, कोलेबिरा के प्रसिद्ध व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता थे. वो बड़ी ही मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. उनका निधन कोलेबिरा प्रखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. वो पतंजलि योग समिति कोलेबिरा से भी जुड़े हुए थे. पतंजलि योग समिति कोलेबिरा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details