झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा की सिंचाई व्यवस्था बनी रोल माॅडल, दूसरे राज्यों से देखने पहुंच रहे पदाधिकारी - सिमडेगा की सिंचाई व्यवस्था

सिमडेगा की सिंचाई व्यवस्था राज्य के लिए रोल मॉडल बन चुकी है. इसकी चर्चा अब दूसरे राज्यों में भई हो रही है. सोलर सिस्टम युक्त लिफ्ट इरिगेशन का माॅडल को देखने के लिए दूसरे राज्यों से पदाधिकारी पहुंच रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है सोलर सिस्टम युक्त लिफ्ट इरिगेशन का माॅडल?

Simdega's irrigation system becomes a role model
सिमडेगा की सिंचाई व्यवस्था

By

Published : Feb 17, 2021, 4:22 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 6:04 PM IST

सिमडेगा: जिला में सोलर सिस्टम युक्त लिफ्ट इरिगेशन का माॅडल झारखंड राज्य में चर्चा का विषय बना गया है. सोलर सिस्टम आधारित इस सिंचाई माॅडल को देखने और इसके बारे में सीख कर अपने जिला में लगवाने के लिए झारखंड के दूसरे जिलों से अधिकारी सिमडेगा पंहुच रहे हैं. सिमडेगा में प्रशासन की ओर से लगाया गया सोलर लिफ्ट इरिगेशन खेती के लिए बहुत प्रभावशाली साबित हो रहा है. जहां एक मात्र सोलर आधारित वाटर पंप के जरिए पचास एकड़ जमीन पर सिंचाई की जाती है.

देखें स्पेशल स्टोरी

इसे भी पढ़ें- देश में ऐसा अनूठा मंदिर जिसकी सीढ़ियां एक राज्य में तो दूसरे राज्य में गर्भगृह, जानें इस मंदिर की और खूबियां

कल तक उजाड़ और वीरान रहने वाला जमीन आज यहां के सोलर लिफ्ट इरिगेशन से लहलहाने लगे हैं. लाॅकडाउन के दौरान बाहर से लौटे हजारों किसानों को जिला में मुलभुत सुविधा मुहैया करा कर उनक आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना जिला प्रशासन की चुनौती थी. तब जिला प्रशासन ने सरकार के गाइडलाइन के अनुसार यहां सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन की शुरूआत की. आज पूरे झारखंड में सिमडेगा ही मात्र एक जिला है जो सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन से किसानों को सिंचाई मुहैया करा रही हैय आज सिमडेगा की ये सिंचाई व्यवस्था पूरे राज्य का रोल माॅडल बनने जा रहा है.

बिना ईंधन के सिंचाई

बिना ईंधन खर्च किए कई एकड़ की सिंचाई माॅडल के कारण सिमडेगा देशभर में अच्छे प्रशासक के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए छठे स्थान पर अपनी जगह बना लिया है. ये माॅडल को देखने और सीखने की जिज्ञासा से राज्यभर के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी सिमडेगा पहुंचना शुरू कर दिया है. सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि आने वाले समय में यह माॅडल सरकार बजट में शामिल कर सकती है. झारखंड के चाईबासा से उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी अपनी टीम के साथ सिमडेगा पंहुचे और सिमडेगा के सोलर लिफ्ट इरिगेशन का निरिक्षण कर माॅडल के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने इस माॅडल को काफी सराहा और कहा कि वे भी जल्द अपने जिला में इस माॅडल की सिंचाई व्यवस्था करेंगे. बिना ईंधन के सिंचाई सुविधा मिलने से किसानों को भी अधिक फायदा मिलेगा. सिमडेगा का यह माॅडल आने वाले समय में देश के किसानों को काफी राहत देगा.

Last Updated : Feb 17, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details