सिमडेगा: जिले में काफी लंबे इंतजार के बाद सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम का आखिरकार उद्घाटन हो गया. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा, विधायक प्रतिनिधि और जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी उद्घाटन कार्यक्रम में रविवार (7 मई) को शामिल हुए. गौरतलब है कि लंबे समय से इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार था. लेकिन इसका उद्घाटन नहीं होने के कारण युवा वर्ग और खिलाड़ी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे. अब लोग इसका लाभ ले सकेंगे.
Simdega News: खुशखबरी! सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम का हुआ उद्घाटन, खिलाड़ी अब ले सकेंगे लाभ - सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा
सिमडेगा में सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया गया. इससे यहां के खिलाड़ियों में खुशी देखी जा रही है. कोलेबिरा और सिमडेगा दोनों विधायक इस दौरान उपस्थित थे.
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने क्या कहा:विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सिमडेगा जिले में आउटडोर गेम्स के साथ-साथ इंडोर गेम्स को भी आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने स्टेडियम का निर्माण कराया है. इसमें बैडमिंटन, योगा, जिम आदि की सुविधा दी गई है. खेल के क्षेत्र में सिमडेगा के बढ़ते कदम विश्व पटल पर इसे एक अलग पहचान दिलाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सिमडेगा खेल की नर्सरी के रूप में जाना जाएगा.
विधायक भूषण बाड़ा ने क्या कहा:वहीं विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जिलेवासी स्टेडियम का लाभ उठाकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अन्य खेलों में भी जिले की पहचान बनेगी. सिमडेगा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देश को दिए हैं. महिला हॉकी में देश का मान बढ़ाया है. यहां के युवाओं में काफी प्रतिभा है. आने वाले समय में कई और बेहतर खिलाड़ी यहां से निकलेंगे.
मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अंचल अधिकारी प्रताप मिंज, अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी खेल प्रेमी उपस्थित थे.