झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में थोक विक्रेता के गोदाम में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, तय मानक के अनुरूप नहीं मिले सामान - सिमडेगा न्यूज

सिमडेगा एसडीएम महेंद्र कुमार के नेतृत्व में थोक विक्रेताओं के गोदाम में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान गोदाम से एक्सपायरी सामान और फर्जी कंपनी का एक्सपायरी जीरा बरामद किया गया. इसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

सिमडेगा एसडीएम महेंद्र कुमार
सिमडेगा में थोक विक्रेता के गोदाम में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी

By

Published : Jan 31, 2022, 9:54 AM IST

सिमडेगा: जिले के थोक राशन विक्रेताओं के गोदाम पर जिला प्रशासन की ओर से औचक छापेमारी की गई. सिमडेगा एसडीएम महेंद्र कुमार के नेतृत्व में किए जा रहे छापेमारी के दौरान खाद्य सामग्रियों की एक्सपायरी डेट और शुद्धता आदि की जांच की जा रही है. इस दौरान कई सामानों के सैंपल लिए गए, जिसे जांच के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में दवा दुकानों पर छापेमारी, कई सरकारी डॉक्टरों का प्रिस्क्रिप्शन पैड बरामद

सिमडेगा के प्रत्येक व्यक्ति की थाली में शुद्ध खाद्य पदार्थ पहुंचे. इसको लेकर इट टू इंडिया राइट के तहत लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम प्रखंडस्तर पर छापेमारी कर रही है, ताकि दुकानदार एक्सपायर हो चुके सामान को नहीं बेच सके और आम लोग भी जागरूक होकर सही सामान की खरीदारी कर सके.

एसडीएम महेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक दंडाधिकारी शहजाद परवेज, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन, थोक विक्रेता शंभू अग्रवाल और पप्पू चौधरी के गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान शंभू अग्रवाल के गोदाम से कुछ खाद्य पदार्थ मानक अनुरूप नहीं मिले. इनको सैंपल लेकर कोलकता स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पप्पू चौधरी के गोदाम से एक्सपायर 700 सरसो तेल के बोतलें और फर्जी कंपनी का एक्सपायर जीरा बरामद किया गया.

जानकारी देते एसडीएम
एसडीएम ने कहा कि हर व्यक्ति को शुद्ध और सही आहार मिले. इसको लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि एक्सपायर और नकली सामान बेचने वाले दुकानदारों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details