झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा पुलिस ने अब तक 221 जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटे स्मार्टफोन, ऑनलाइन पढ़ाई में मिलेगी मदद - सिमडेगा न्यूज

सिमडेगा पुलिस ने जरूरतमंद बच्चों के बीच स्मार्टफोन बांटे हैं. इसको लेकर एसएस प्लस टू हाई स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 18 स्कूलों के 51 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन मुहैया कराये गये.

Simdega Police
सिमडेगा पुलिस ने अब तक 221 जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटे स्मार्टफोन

By

Published : Jan 20, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 6:49 PM IST

सिमडेगा: स्मार्टफोन आज हर पढ़ने वाले बच्चों की जरूरत बन गई है. लेकिन अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले गरीब बच्चे स्मार्टफोन की कमी से जूझ रहे हैं. इन जरूरतमंद बच्चों के बीच स्मार्टफोन पहुंचाने के लिए झारखंड पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा के निर्देश पर थाना स्तर पर उपकरण बैंक खोला गया. यह उपकरण बैंक आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा में काफी कारगर साबित हो रहा है. सिमडेगा पुलिस ने उपकरण बैंक के जरिए अब तक 221 जरूरतमंद बच्चों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराया है.

यह भी पढ़ेंःरंग ला रही झारखंड पुलिस की मेहनत, कोरोना काल में शिक्षा से रोशन होगा गरीब बच्चों का जीवन

सिमडेगा पुलिस की ओर से एसएस प्लस टू हाई स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में नये 51 स्मार्टफोन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किये गये. यह स्मार्टफोन 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को दिये गये. सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज ने कहा कि अब तक 220 स्मार्टफोन और एक लैपटॉप वितरण किया जा चुका है.

कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन लगाया गया. इस दौरान अधिकतर आवश्यक सेवा ऑनलाइन हो गई. शैक्षणिक संस्थाएं भी ऑनलाइन क्लास लेने लगे हैं. लेकिन साधन विहीन मेधावी छात्र- छात्राएं ऑनलाइन क्लास से वंचित होने लगे. इस अभाव को दूर करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना स्तर पर उपकरण बैंक की शुरुआत की गई है. एसपी शम्स तबरेज ने बताया कि 51 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया. यह बच्चे 18 विद्यालयों से पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित कर स्मार्टफोन दिया गया है, ताकि उन्हें पढ़ाई में मदद मिले. इस अवसर पर उपायुक्त सुशांत गौरव के साथ-साथ अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार और पुलिस के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 20, 2022, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details