सिमडेगा: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने के आरोपी एक युवक को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम सदाब सुहैल है, उसने अन्य धर्म के देवताओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. साथ ही महिलाओं को लेकर भी गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की थी.
रांची विधायक सीपी सिंह ने किया ट्वीट:रांची विधायक सीपी सिंह ने ट्वीट कर सिमडेगा पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. रांची विधायक के ट्वीट करने के बाद मामला गरमा गया. मामला तूल पकड़ता देख सिमडेगा पुलिस एक्शन मोड में आई और बिना किसी देरी के आरोपी सदाब सुहैल को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे रविवार को जेल भेज दिया जाएगा. आरोपी युवक के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.